जेम्स मैकग्यूर और टेडी फिज़ीमोंज टीम यूएसए के स्केलेटन एथलीट है। हम विंटर यूथ ओलंपिक गेम्स लुसाने 2020 के दौरान उनकी यात्रा को दिखाएंगे। ये प्रतियोगिता दुनिया के एकमात्र प्राकृतिक ट्रैक, ऐतिहासिक ओलंपिया बॉब रन में हुई थी। प्रतियोगिता के पहले ट्रेनिंग सेशन से लेकर मुक़ाबले तक हम जेम्स और टेडी की पूरा यात्रा को दिखाएंगे।
