ऑस्ट्रेलिया के 10 बार के ग्रैंड स्लैम सिंगल्स चैंपियन डाइलैन अलकॉट व्हीलचैयर पर बड़े हुए हैं और बहुत कुछ उन्होंने सहा है। वह बता रहे हैं कि कैसे दूसरों के साथ अपनी बात साझा करते हुए उन्हें काफ़ी हल्का महसूस होता था और इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा। उनके सफ़र को देखकर हमें ये संदेश मिलता है कि नकारात्मक सोच एक आम बात है, लेकिन अहम ये है कि आप इससे कैसे उबरते हैं और साझा करते हैं।
