न्यूज़ीलैंड की पोल वॉल्टर ओलिविया मैकटागर्ट का लक्ष्य है उनका पहला ओलंपिक, जब उनकी पीठ में चोट आई थी तो उनके लिए ये किसी बड़े सदमे से कम नहीं था। जिसके बाद उन्हें ऐसा लगने लगा था कि अब जिमनास्टिक में वह दोबारा नहीं आ पाएंगी। वह बता रही हैं कि बुरे समय में आपको पीछे जाते हुए भी सकारात्मक सोच रखना ज़रूरी होता है, ताकि आपकी वह दीवानगी बनी रहे जो शायद पहले भी नहीं थी।
