भोपाल में चल रहे नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के 63वें संस्करण में भारतीय ज़ीना खिट्टा ने बाज़ी मारी। जबकि विश्व रैंकिंग में तीसरे पायदान पर काबिज़ अपूर्वी चंदेला को ब्रॉन्ज़ मेडल से ही संतोष करना पड़ा। 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में खेलते हुए इस युवा ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और अपने उज्जवल भविष्य का भी प्रमाण दिया।
हालांकि क्वालिफाइंग स्टेज के दौरान इस 18 वर्षीय भारतीय शूटर को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लेकिन एक बार लय में आने के बाद खिट्टा के निशाने अचूक रहे और उन्होंने 252.2 के बेहतरीन स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीत लिया। वहीं मेहुली घोष ने भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया और 250.5 के स्कोर के साथ उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम करने में सफलता हासिल की।
सबसे ज़्यादा उम्मीदें अनुभवी अपूर्वी चंदेला से लगाईं जा रहीं थीं। उन्होंने मेडल तो ज़रूर जीता लेकिन अपने कौशल को सिद्ध करने में असफल रहीं। चंदेला ने 227.6 से स्कोर की मदद से ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया और नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में तीसरे नंबर पर रही।
हिमाचल प्रदेश से आई इस युवा शूटर का सफ़र नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में आसान नहीं रहा। खिट्टा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि “मेरे लिए गरम स्थितियों में प्रदर्शन करना मुश्किल था। मेरे शहर का तापमान 10 डिग्री होता है और सर्दियों में वही तापमान -2 तक भी चला जाता है।”
नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के प्रदर्शन पर नज़र
नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में कुल 426 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और अभी तक कई बड़े नामों को शिकस्त मिली है। क्वालिफाइंग राउंड में अव्वल आने के बाद श्रीयंका सदांगी 163.4 स्कोर हासिल कर छठे स्थान पर रहीं। इतना ही नहीं मेघना सज्जनर (205.9) और होमांशिका रेड्डी (184.7) चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं।
वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुकीं अंजुम मौदगिल 624.1 स्कोर से 20वें पायदान पर रहीं और विश्व नंबर 1 की खिलाड़ी इलावेनिल वलारिवन 24वें स्थान पर रहीं। इतना ही नहीं ओलंपिक गेम्स में भाग ले चुकीं अयोनिका पॉल 624.2 के स्कोर की मदद से 18वें पायदान पर रहीं।
परिणाम
चंदेला, श्रीयंका सदांगी और गायत्री पवासकर ने ओएनजीसी टीम इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया और अपने कौशल का प्रमाण दिया। इसी के साथ घोष एयर राइफल के इंडिविज़ुअल और टीम जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा जमाने में सफल रहीं
युवा दल में 570 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और इस वर्ग में जान्हवी खानविलकरने अव्वल रहीं, आत्मिका गुप्ता ने सिल्वर और खिट्टा ने ब्रॉन्ज़ जीता।