{{roofline.primary}}
{{title}}
दोनों ही मुक्केबाज़ अपने-अपने भार वर्ग के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाना चाहेंगे।
एशियन बॉक्सिंग ओलंपिक क्वालिफायर में आशीष कुमार (Ashish Kumar), मनीष कौशिक (Manish Kaushik) और सचिन कुमार (Sachin Kumar) ने अपने अपने मैच जीतकर भारत का अजय फॉर्म जारी रखा। शुक्रवार को पुरुष मुक्केबाज़ों पर नज़र रेहगी, जहां विकास कृष्ण (Vikash Krishan)और नमन तंवर (Naman Tanwar) इस सप्ताह में पहली बार रिंग में उतरेंगे।
दोनों मुकाबलों की शुरुआत शाम के सत्र के दौरान होगी, जिसमें विकास कृष्ण पुरुषों के वेल्टरवेट (63-69 किग्रा.) वर्ग में किर्गिस्तान के नूरसुल्तान मामातली (Nursultan Mamataly) के खिलाफ रिंग में उतरेंगे। उसके बाद पुरुषों के हैवीवेट (81-91 किग्रा.) में नमन तंवर का सामना सीरिया के अला अलादिन घूनून (Alaa Aldin Ghousoon) से होगा।
विकास कृष्ण की अंतिम ओलंपिक प्रतियोगिता
पहले राउंड में बाई मिलने के बाद राउंड ऑफ 16 में ’द इंडियन टैंक’ विकास कृष्ण का सामना किर्गिस्तान के नूरसुल्तान मामातली से होगा।
विकास कृष्ण ने पिछेले दोनों ओलंपिक में भी भाग लिया था, जहां 2012 में वो प्रारंभिक दौर से ही बाहर हो गए थे और 2016 में पुरुषों के मिडलवेट (75 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे, जहां वो उज्बेकिस्तान के बेक्तेमिर मेलिकुज़ीव (Bektemir Melikuziev) से हार गए थे।
टोक्यो 2020 में विकास कृष्ण के लिए ओलंपिक पदक जीतने का अंतिम मौका होगा। भिवानी के ब्रूइज़र के इस मुक्केबाज़ ने 2020 ओलंपिक के बाद पेशेवर मुक्केबाज़ी करने की योजना बनाई है। विकास कृष्ण ने एक विशेष इंटरव्यू में ओलंपिक चैनल को बताया कि,"ये मेरा आखिरी मौका है और मैं प्रदर्शन करने जा रहा हूं।"
पुरुष हैवीवेट (81-91 किग्रा.) वर्ग में नमन तंवर शुक्रवार की शाम को सीरिया के अला लादिन घूनून के खिलाफ रिंग में उतरेंगे। इस मैच के विजेता का सामना रविवार को न्यूजीलैंड के डेविड नायिका (David Nyika) से होगा। दिसंबर में वापसी करते हुए नमन तंवर ने बीएफआई फाइनल में नवीन कुमार के खिलाफ 6-3 के स्प्लिट निर्णय के साथ क्वालीफायर के लिए अपना रास्ता बनाया।
विकास कृष्ण की तरह छह फुट तीन इंच के नमन तंवर भी भिवानी से ही आते हैं। अब तक की उनकी सर्वोच्च उपलब्धि 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक है।
गुरुवार को एक जीत के साथ विकास कृष्ण क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएंगे, जहां वो राउंड ऑफ-16 के बाउट के विजेता से मुकाबला करेंगे। इस मुक़ाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त जापान के ओकाज़ावा सेवॉनरेट्स क्विंसी मेनसाह (Okazawa Sewonrets Quincy Mensah) और चीनी ताइपे के हंग-मिंग पैन (Hung-Ming Pan) आमने सामने होंगे।
नमन तंवर भी एक जीत हासिल करते ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएंगे, जहां वो न्यूजीलैंड के डेविड नायिका के खिलाफ रिंग में उतारेंगे। दूसरी वरीयता प्राप्त डेविड नायिका को राउंड ऑफ-16 में बाई मिलने की वजह से वो सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं।
आप एशिया/ओशियिना बॉक्सिंग क्वालिफ़िकेशन का सीधा प्रसारण एक्सक्लूसिव तौर पर ओलंपिक चैनल पर देख सकते हैं, साथ ही हमारे फ़ेसबुक पेज पर भी इसका आनंद उठा सकते हैं। सुबह के सत्र की शुरुआत भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे से होती है, जबकि शाम का सत्र भारतीय समयनुसार 8.30 बजे से प्रस्तावित है। साथ ही साथ आप ओलंपिक चैनल पर रोज़ाना इंग्लिश और हिन्दी में लाइव ब्लॉग के ज़रिए भी सारे मुक़ाबलों से रु-ब-रु हो सकते हैं।
संस्थापक साथी