{{roofline.primary}}
{{title}}
5 मार्च को भारतीय मुक्केबाज़ मनीष कौषिक और सचिन कुमार मेंस लाइटवेट और सुपर हेवीवेट कैटेगिरी में अपने प्रारंभिक मुक़ाबलों के लिए रिंग में उतरेंगे, आशीष कुमार का भी होगा मुक़ाबला
बुधवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान में एशियन बॉक्सिंग क्वालिफ़ायर्स में भारत के लिए दोहरी जीत आई। भारतीय महिला मुक्केबाज़ साक्षी चौधरी (Sakshi Chaudhary) और सिमरनजीत कौर (Simranjit Kaur) ने अपने अपने मुक़ाबले जीतते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया। साक्षी ने जहां राउंड ऑफ़ 16 में चौथी वरीयता हासिल थाईलैंड की निलावन टेचेसस्पे (Nilawan Techasuep) को हराया तो सिमरनजीत ने भी कज़ाकिस्तान की मुक्केबाज़ रिम्मा वोल्सेन्को (Rimma Volossenko) को मात देकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है।
तीसरे दिन एक बार फिर भारतीय पुरुष मुक्केबाज़ रिंग में नज़र आएंगे, आशीष कुमार (Ashish Kumar) मनीश कौषिक (Manish Kaushik) और सचिन कुमार (Sachin Kumar) पर देशवासियों की नज़र रहेगी।
सबसे पहले अपने दूसरे दौर के मुक़ाबले में पुरुष मिडिलवेट कैटेगिरी (69-75 किग्रा) में आशीष कुमार का सामना चौथी वरीयता प्राप्त ओमरबेक बेकज़िगित उलू (Omurbek Bekzhigit Uulu) से होगा और वह पिछले साल अपने एशियन चैंपियनशिप के प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे,, जब उन्होंने क्वार्टर फाइनल में किर्गिज़ को हराया था।।
मनीष कौषिक का सामना चीनी ताइपे के छु-एन-लाई (Chu-En Lai) के साथ लाइटवेट (57-63 किग्रा) कैटेगिरी में होगा जबकि सचिन कुमार के सामने लाइट हेवीवेट (75-81 किग्रा) कैटेगिरी में सामोआ के डी लोआपो (Dee Ioapo) की चुनौती होगी।
दोनों ही पुरुष मुक्केबाज़ और उनके प्रतिद्वंदियों को पहले राउंड में बाई मिला था, लिहाज़ा इन दोनों ही मुक़ाबलों को जीतने वाले को क्वार्टर फ़ाइनल का टिकेट मिल जाएगा।
पुरुष मुक्केबाज़ दल:
अमित पंघल (52 किग्रा), गौरव सोलंकी (57 किग्रा), मनीष कौशिक (63 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सचिन कुमार (81 किग्रा), नमन तनवर (91 किग्रा) और सतीश कुमार (+91 किग्रा)।
महिला मुक्केबाज़ दल:
एमसी मैरी कॉम (51 किग्रा), साक्षी चौधरी (57 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा)।
एशियन बॉक्सिंग ओलंपिक क्वालिफ़ायर्स के प्रारंभिक दौर के मुक़ाबले 3 मार्च से 7 मार्च के बीच आयोजित होंगे, जबकि क्वार्टर फ़ाइनल बाउट्स 8 और 9 मार्च को प्रस्तावित है। सेमीफ़ाइनल और बॉक्स ऑफ़्स 10 मार्च को खेले जाएंगे और बॉक्स ऑफ़्स के आख़िरी दौर के मुक़ाबले 11 मार्च को होंगे।
5 मार्च - 8:30 PM IST - 12:30 AM IST
मनीष कौशिक बनाम चु-एन लाई (TPE)
सचिन कुमार बनाम डी इयापो (SAM)
6 मार्च - 8:30 PM IST - 12:30 AM IST
नमन तंवर बनाम अला अलादिन घूनून (SYR)
विकास कृष्ण बनाम नूरसुल्तान ममताली (KGZ) / शेराली मामाडालिव (TJK)
7 मार्च - 2:30 PM - 6: 30 PM IST
अमित पंघाल बनाम एनखमंडख खार्खू (MGL) / शुक्रात सब्ज़्लिव (TJK)
8:30 PM IST - 12:30 AM IST
एम सी मैरी कॉम बनाम बेनी टैस्मिन (NZL)
8 मार्च - 8:30 PM IST-12: 30 AM IST
सतीश कुमार बनाम दैवी ओटगांबयार (MGL)
पूजा रानी बनाम पोर्ननीपा चुटी (THA)
लोवलिना बोर्गोहिन बनाम मफ्तुनखोन मेलिएवा (UZB)
आप एशिया/ओशियिना बॉक्सिंग क्वालिफ़िकेशन का सीधा प्रसारण एक्सक्लूसिव तौर पर ओलंपिक चैनल पर देख सकते हैं, साथ ही हमारे फ़ेसबुक पेज पर भी इसका आनंद उठा सकते हैं। सुबह के सत्र की शुरुआत भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे से होती है, जबकि शाम का सत्र भारतीय समयनुसार 8.30 बजे से प्रस्तावित है।
साथ ही साथ आप ओलंपिक चैनल पर रोज़ाना इंग्लिश और हिन्दी में लाइव ब्लॉग के ज़रिए भी सारे मुक़ाबलों से रु-ब-रु हो सकते हैं।
संस्थापक साथी