भारतीय फुटबॉल प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर, शानोवार को बुंडेसलिगा (Bundesliga) सीज़न 2020-21 का आगाज़ होने जा रहा है और बेयर्न म्यूनिख (Bayern Munich) को एक बार फिर मैदान में लाइव देख सकते हैं।
ग़ौरतलब है कि बेयर्न म्यूनिख UEFA चैंपियंस लीग की विजेता है और वह आलियांज स्टेडियम में शाल्का (Schalke) के खिलाफ अपने कारवाँ की शुरुआत करेगी। बेयर्न म्यूनिख अपने 30 मुकाबलों की लगातार चले आ रहे विजयरथ को बरकरार रखना चाहेगी और इस प्रतियोगिता में अपने नाम के आगे विजेता लगाने की पूरी कोशिश करेगी।
पिछले सीज़न 34 गोल करने वाले रॉबर्ट लेवानडॉस्की (Robert Lewandowski) पर सभी की नज़रें होंगी। बेयर्न म्यूनिख बनाम शाल्का का मुकाबला भारत में भी लाइव देखें।
वहीं म्यूनिख के कड़े प्रतिद्वंदी बोरुसिया डॉर्टमुंड (Borussia Dortmund) अपने सीज़न की शुरुआत शनिवार को ही बोरशिया मौनचेंगलाडबाख (Borussia Monchengladbach) के खिलाफ करती नज़र आएगी। आखिरी सीज़न में डॉर्टमुंड ने बुंडेसलिगा का सफ़र रनर अप रहकर ख़त्म किया था।
भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए मानों यह मनोरंजन का एक मेला है। पहले दिन के बाद रविवार को आर बी लीप्ज़िग (RB Leipzig) मैन्ज़ (Mainz) के खिलाफ अपने बुंडेसलिगा सीज़न 2020-21 की शुरुआत कर उसे रफ़्तार देने की कोशिश करेगी। ग़ौरतलब है कि आर बी लीप्ज़िग ने पिछले महीने पहली बार UCL के सेमी-फाइनल में कदम रखे थे।
बुंडेसलिगा सीज़न 2020-21 फिक्सचर और मैचवीक 1 का शेड्यूल
भारतीय समयानुसार
19 सितंबर, शनिवार
बेयर्न म्यूनिख बनाम शाल्का – भारतीय समयानुसार देर रात 12:00 बजे
VFB स्टटगार्ट बनाम एससी फ़्रीबर्ग - भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे
इंग्टीराहेटी फ्रैंकफर्ट बनाम आर्मीनिया - भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे
यूनियन बर्लिन बनाम ऑग्सबर्ग - भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे
वेर्डर ब्रेमेन बनाम हेर्था बीएससी - भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे
एफसी कोलोन बनाम हॉफ़्फ़ेनहाइम - भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे
बोरुसिया डॉर्टमुंड बनाम vs बोरशिया मौनचेंगलाडबाख - भारतीय समयानुसार रात 10:00 बजे
20 सितंबर, रविवार
आर बी लीप्ज़िग बनाम मैन्ज़ - भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे
वोल्फ्सबर्ग बनाम बायर लेवरकुसेन - भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे
भारत में बुंडेसलिगा लाइव कब और कहां देखें
भारतीय फुटबॉल प्रशंसक बुंडेसलिगा के लाइव मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इन मुक़ाबलों का सीधा प्रसारण Star Sports Select 1, Star Sports Select 1 HD, Star Sports Select 2 और Star Sports Select 2 HD टीवी चैनल पर किया जाएगा।
बुंडेसलिगा की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग डिस्नी+हॉटस्टार पर भी की जाएगी।