भारतीय गोल्फ़र अनिर्बान लाहिड़ी (Anirban Lahiri) ने शुक्रवार को PGA टूर के बर्मुडा चैंपियनशिप में कठिन हालातों के बावजूद शानदार प्रदर्शन करते हुए कट हासिल किया।
न्यूयॉर्क के साउथंपटन में स्थित पोर्ट रॉयल गोल्फ़ कोर्स में हुए इस इवेंट में तेज़ हवा चल रही थी जहां सिर्फ़ टॉप-36 गोल्फ़र ने ही अंडर-पार स्कोर हासिल किया। उनमें से एक भारत के अनिर्बान लाहिड़ी भी रहे।
रियो 2016 ओलंपियन ने अपने इस सफ़र के दौरान सात बर्डीज़ लगाई हालांकि उनके नाम चार बोगी भी रही जिसके बाद उन्होंने पहले दिन 3-अंडर का स्कोर किया। इसके बाद दूसरे राउंड में लाहिड़ी ने ज़्यादा सावधानी बरती।
शुक्रवार को बैक-नाइन से शुरू करते हुए लाहिड़ी ने 14वें होल तक पार हिट किया इसके बाद पार-4 15वें होल पर उन्होंने शॉट ड्रॉप किया। इसके बाद उन्होंने इसकी भरपाई 18वें पर एक शानदार बर्डी लगाकर कर दी।
पहले राउंड में लाहिड़ी ने कुल पांच बर्डीज़ लगाई थी लेकिन तेज़ हवा की वजह से वह इसके बाद वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
भारतीय गोल्फ़र ने हर होल पर पार स्कोर हासिल किया और फिर दिन की एक और बर्डी उन्होंने पार-4 पांचवें पर लगाई जिसका मतलब था 1-अंडर के साथ राउंड ख़त्म हुआ।
जिसके बाद लाहिड़ी लीडरबोर्ड पर पांच और गोल्फ़रों के साथ T-12 स्थान पर रहे। जिसमें राइडर कप के कप्तान पैडरेग हैरिंग्टन (Padraig Harrington) भी शामिल थे।
इस राउंड के बाद अनिर्बान लाहिड़ी ने कहा, “जिस तरह से मैंने खेला उससे मैं काफ़ी ख़ुश हूं। हालात बेहद मुश्किल थे, बहुत ज़्यादा।“
लाहिड़ी को कट हासिल करने के लिए शनिवार तक का इंतज़ार करना पड़ा, क्योंकि ख़राब रोशनी की वजह से बचे हुए मैचों को निलंबित कर दिया गया था।
एक और भारतीय गोल्फ़र अर्जुन अटवाल (अर्जुन अटवाल) के लिए ये इवेंट अच्छा नहीं रहा, उन्होंने दूसरे राउंड में 1-अंडर 70 का स्कोर किया। लेकिन पहले राउंड में अटवाल द्वारा बनाए गए 75 का स्कोर कट हासिल करने के लिए नाकाफ़ी साबित हुआ और वह सिर्फ़ दो शॉट से कट चूक गए।