भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें बेंगलुरु के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (Sports Authority of India – SAI) में रहकर अगले दो महीने तक अपने नेशनल कैंप को जारी रख ट्रेनिंग करती रहेंगी।
प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए SAI के अधिकारी ने कहा “दोनों ही टीमों के हॉकी कैंप को बढ़ा दिया गया है। पुरुष टीम का कैंप 28 नवंबर तक कर दिया है और महिला टीम का कैंप 12 दिसंबर तक कर दिया है।”
ग़ौरतलब है कि भारतीय राष्ट्रीय हॉकी पुरुष टीम का कैंप 19 अगस्त से 30 सितंबर तक रखा गया था और उसके बाद भारतीय टीम ने अक्टूबर के महीने में कुछ अभ्यास के मुकाबलों के लिए नीदरलैंड जाना था।
इन अभ्यास मुकाबलों के पीछे का कारण यूरोपियन देशों के खिलाफ 2020 FIH प्रो लीग सीज़न में अच्छा प्रदर्शन करना था। आपको बता दें कि डच अपने 2020 FIH प्रो लीग की शुरुआत ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ करेगी।
अब जब भारतीय महिला राष्ट्रीय हॉकी टीम ने FIH प्रो लीग के लिए क्वालिफाई नहीं किया है तो ऐसे में कोच शोर्ड मारिजने (Sjoerd Marijne) नीदरलैंड की ज़मीन पर जा कर अंतरराष्ट्रीय टीमों के खिलाफ अभ्यास करना चाहते हैं।
हालांकि COVID-19 की वजह से इस टूर को स्थगित कर दिया गया है। SAI के अधिकारी ने बातचीत के दौरान आगे कहा “मेंस टीम नीदरलैंड जा कर अभ्यास मुकाबलों का हिस्सा बनना चाहती थी लें अब स्वास्थ के चलते स्वास्थ्य विशेषज्ञ और चीफ कोच के बोलने पर इसे स्थगित कर दिया गया है।”
कप्तान मंप्रीस्त सिंह (Manpreet Singh) और अन्य खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अब भारतीय टीम किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहती है और वह स्टाफ और खिलाड़ियों की सेहत से जूसी सभी प्रक्रियाओं का पालन करना चाहते हैं।
ग़ौरतलब है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम आख़िरी बार फरवरी में FIH प्रो लीग में खेलती दिखाई दी थी। फिलहाल 2020 FIH लीग में भारतीय टीम 10 अंक के साथ चौथे पायदान पर हैं और फिलहाल अगले साल अप्रैल के महीने से पहले यह टीम इस लीग में कोई भी मुकाबला नहीं खेलेगी।
वहीं महिला टीम आखिरी बार न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उनके घर में खेली थी।