{{roofline.primary}}
{{title}}
लगभग एक साल प्रतिस्पर्धी हॉकी से दूर रहने के बाद अर्जेंटीना दौरे से भारतीय महिला हॉकी टीम की टोक्यो ओलंपिक की तैयारियां शुरू हो जाएगी।
टोक्यो ओलंपिक से पहले भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women's hockey team) जनवरी में अर्जेंटीना का दौरा करेगी, जो कि उनकी ओलंपिक तैयारियों के लिहाज़ से बहुत महत्वपूर्ण होगा। इस साउथ अमेरिकन दौरे पर 25 खिलाड़ियों के साथ 7 सपोर्ट स्टाफ भी जाएगा।
दौरे के शेड्यूल के अनुसार भारतीय टीम दौरे पर 8 मैच खेलेगी और पहला मैच 17 जनवरी ( भारत में 18 जनवरी की सुबह) खेला जाएगा। भारतीय टीम अर्जेंटीना की जूनियर और बी टीम के खिलाफ भी 2-2 मैच खेलेगी। वहीं बचे हुए 4 मुकाबले उन्हें अर्जेंटीना की सीनियर टीम के खिलाफ खेलने हैं।
कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के कारण पूरी दुनिया का खेल का कैलेंडर प्रभावित हुआ था और भारतीय टीम भी इससे अछूती नहीं रही। टीम इंडिया आखिरी बार मैदान में जनवरी 2020 में उतरी थी, जब उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर 5 मैचों की सीरीज खेली थी। भारतीय टीम ने वहां न्यूजीलैंड और ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ मैच खेले और 5 में से 3 मैच जीते।
अब भारतीय महिला हॉकी टीम करीब एक साल बाद प्रतिस्पर्धी हॉकी में लौटते हुए साउथ अमेरिका का दौरा करेगी।
टीम के मुख्य कोच शोर्ड मारिन(Sjoerd Marijne) ने इस दौरे के बारे में बात करते हुए कहा कि “मैं खुश हूं कि हम करीब एक साल बाद इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए तैयार हैं। ये दौरा हमें टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों को परखने का मौका देगा।”
इसके अलावा उन्होंने कहा कि “मैं हॉकी इंडिया को धन्यवाद देना चाहूंगा क्योंकि यह उन्ही की बदौलत मुमकिन हुआ है, इसके अलावा स्पोर्ट्स ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया का भी शुक्रगुजार हूं।”
दिल्ली से उड़ान भरने से 72 घंटो से पहले सभी भारतीय दल का कोविड-19 आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा। हालांकि अर्जेंटीना पहुंचने के बाद उन्हें क्वारंटाइन नहीं होना पड़ेगा। इसके बावजूद भारतीय टीम अर्जेंटीना और भारतीय सरकार के सभी हेल्थ नियमों की पालना करेगी। ये पूरा ही दौरा बायो सिक्योर बबल में होगा।
इस दौरा की घोषणा के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल (Rani Rampal) ने कहा कि “ये पूरा दौरा का प्लान बड़ी सतर्कता से बना है और इसमें सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा के बारे में सोचा गया है। हमारे पास टोक्यो ओलंपिक के लिए करीब 200 दिन बचे हैं और यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि हम अर्जेंटीना जैसी महत्वपूर्ण टीम के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे।"
इसके अलावा टीम की कप्तान ने कहा कि “इस दौरे को लेकर पूरी टीम रोमांचित है, इस दौरे पर हम देख सकते हैं कि 5 महीने के लंबे नेशनल कैंप से हमने क्या हासिल किया।"
सभी मैच भारतीय समयानुसार है
18 जनवरी, सोमवार: भारत बनाम अर्जेंटीना जूनियर वुमेंन टीम ( देर रात 2.30 बजे)
20 जनवरी, बुधवार: भारत बनाम अर्जेंटीना जूनियर वुमेंन टीम ( देर रात 2.30 बजे)
23 जनवरी, शनिवार: भारत बनाम अर्जेंटीना बी टीम ( देर रात 2.30 बजे)
25 जनवरी, सोमवार: भारत बनाम अर्जेंटीना बी टीम ( देर रात 2.30 बजे)
27 जनवरी, बुधवार: भारत बनाम अर्जेंटीना ( देर रात 2.30 बजे)
29 जनवरी, शुक्रवार: भारत बनाम अर्जेंटीना ( देर रात 2.30 बजे)
31 जनवरी, रविवार: भारत बनाम अर्जेंटीना ( देर रात 2.30 बजे)
1 फरवरी, सोमवार: भारत बनाम अर्जेंटीना ( देर रात 2.30 बजे)
संस्थापक साथी