इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार की रात किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के ख़िलाफ़ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
किंग्स-XI पंजाब में जबसे जमैका के स्टार बल्लेबाज़ क्रिस गेल (Chris Gayle) की वापसी हुई है, मानो टीम की क़िस्मत ही बदल गई है। गेल के बेहतरीन फ़ॉर्म के अलावा कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) का बल्ला भी शबाब पर है।
गेल की वापसी के बाद से अब तक किंग्स-XI को हर मुक़ाबले में जीत नसीब हुई है, हालांकि पंजाब की गेंदबाज़ी की बात करें तो मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के अलावा किसी ने अपनी छाप नहीं छोड़ी है, और टीम के लिए यही एक चिंता का सबब है।
देखिए KKR vs KXIP के मुक़ाबले की लाइव स्ट्रीमिंग
दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ये सीज़न उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। आईपीएल इतिहास में पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड भी इस टीम के ही नाम जुड़ गया है।
दिग्गज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) का फ़ॉर्म अभी भी उस रंग में नहीं है जिसके लिए वह जाने जाते हैं। युवा बल्लेबाज़ शुबमन गिल (Shubman Gill) ने ज़रूर अपनी निरंतरता दिखाई है।
ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस (Pat Cummins) गेंदबाज़ी में तो संघर्ष कर रहे हैं लेकिन बल्ले से उन्होंने कुछ उपयोगी पारियां भी खेली हैं। कोलकाता के लिए कीवी गेंदबाज़ लोकी फ़र्ग्यूसन (Lockie Ferguson) का लाजवाब फ़ॉर्म एक सकारात्मक पहलू है।
KKR vs KXIP के बीच आंकड़े
कोलकाता और पंजाब के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 26 मुक़ाबले हुए हैं, जिनमे कोलकाता के सिर 18 बार जीत का सेहरा बंधा है जबकि पंजाब ने 8 बार ही जीत दर्ज की है। इस सीज़न में इन दोनों के बीच हुई पिछली भिड़ंत में भी जीत कोलकाता के खाते में गई थी।
कब है KKR vs KXIP का मुक़ाबला ?
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब का मैच सोमवार, 26 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। आप आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर भी केकेआर और किंग्स-XI के मैच का लाइव स्कोर प्राप्त कर सकते हैं।
KKR vs KXIP – IPL 2020 किस चैनल पर हिन्दी में आएगा ?
आईपीएल 2020 का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। क्रिकेट फैंस कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स-XI पंजाब मुक़ाबले को Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 2, Star Sports 2 HD पर अंग्रेज़ी में देख सकते हैं। जबकि इसका हिन्दी में प्रसारण Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD टीवी चैनलों पर किया जाएगा।
केकेआर बनाम किंग्स-XI आईपीएल 2020 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार के अपने डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर भी की जाएगी।