{{roofline.primary}}
{{title}}
IPL 2020 में केएल राहुल की किंग्स XI पंजाब का सामना डेविड वार्नर की सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। KXIP vs SRH का मुकाबला TV पर देखें।
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 सीज़न में अब किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से होगा। यह मुकाबला शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
आखिरी बार जब यह टीमें आपस में खेलीं थी तो KXIP को 69 रनों से शिकस्त का सामन करना पड़ा था। हालांकि फिलहाल पंजाब की यह टीम पिछले 3 मुकाबले जीत कर आ रही हैं और यह उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए काफी है। क्रिकेट प्रशंसक KXIP vs SRH मुकाबला TV पर भी देख सकते हैं।
केएक राहुल की अगुवाई वाली यह इस टीम ने टेबल के धुरंदर DC, RCB और MI को मात देकर अपने कारवां आगे बढ़ाया है
कप्तान राहुल का साथ सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने बखूबी निभाया है। यह जोड़ी अपनी टीम के लिए जीत की नीव रखने में सफल हुई है और साथ ही सीनियर खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) के प्लेयिंग XI में आने से टॉप आर्डर को मजबूती मिल गई है।
वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने अपनी धार को कायम रखा है नाज़ुक समय पर अपनी टीम के लिए विकेट चटकाते रहे हैं।।
SRH की बात जाए तो उकी बल्ल्बाज़ी का लाइन अप स्थिर नहीं है। सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर (David Warner) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के साथ केन विलियमसन (Kane Williamson) ने बोर्ड पर रन ज़रूर लगाए हैं लेकिन वह हर बार काफी नहीं रहे हैं।
फिरकी गेंदबाज़ राशिद खान (Rashid Khan) ने एक बार फिर साबित किया है की क्यों उन्हें करामाती खान कहा जाता है। IPL 2020 में राशिद खान ने विकेट लेने के साथ रन भी बहुत कंजूसी से दिए हैं।
किंग्स XI पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद का IPL में 15 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें SRH ने 11 बार जीत कर अपना वर्चस्व कायम रखा है तो वहीं पंजाब के शेरों को केवल 4 बार जीत हाथ लगी है।
किंग्स XI पंजाब बनाम सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला शनिवार 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। प्रशंसक इस मुकाबले को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से देख सकते हैं।
IPL 2020 के सभी मुकाबलों को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। क्रिकेट फैंस KXIP बनाम SRH मुक़ाबले को Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 2, Star Sports 2 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD टीवी चैनल पर LIVE देख सकते हैं।
KXIP vs SRH की LIVE स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।
संस्थापक साथी