पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) दोनों ही IPL 2020 में लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल करना चाहेंगे। दोनों ही टीमें इसी सोच के साथ रविवार की दोपहर में शारजाह में शुरू होने वाले मुक़ाबले में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी।
SRH के कप्तान डेविड वार्नर अपने गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान के कौशल के भरोसे मैदान में उतरेंगे। इस भरोसे की वजह यह भी है कि अपने आखिरी मैच में फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 162 रनों का बचाव इनकी टीम के गेंदबाज़ों ने सफलतापूर्वक किया था।SRH के लिए बल्लेबाज़ी अभी भी एक चिंता का विषय है, लेकिन सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) सही समय पर हिट करते दिख रहे हैं, जबकि केन विलियम्सन (Kane Williamson) और मनीष पांडे (Manish Pandey) की मौजूदगी मध्य क्रम को मजबूत करेगी।
डेथ ओवरों (आखिरी के ओवरों) में रन बनाना काफी चिंता का विषय हो सकता है, लेकिन युवा खिलाड़ी अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा रन बनाने में सक्षम हैं और खासकर छोटे आकार वाले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में यह काफी आसान हो जाएगा। MI बनाम SRH मुक़ाबले की लाइव स्ट्रीमिंग देखें।
मुंबई इंडियंस ने अपने आखिरी मुक़ाबले में किंग्स XI पंजाब पर 48 रन की शानदार जीत दर्ज की थी।
MI के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा है, लेकिन हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के लिए फॉर्म में वापसी से उन्हें और अधिक खुशी होगी। पांड्या ने किरोन पोलार्ड के साथ मिलकर KXIP के खिलाफ आखिरी चार ओवरों में 67 रन बनाए थे, जिससे MI पिछले मैच को प्रभावी रूप से जीत सका था।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ट्रेंट बाउल्ट (Trent Boult) ने मिलकर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि ऑस्ट्रेलियाई जेम्स पैटिनसन तीसरे पेसर के रूप में बेहतर नज़र आए। युवा लेग स्पिनर राहुल चहर अपनी गेंदबाज़ी में बदलाव के चलते प्रभावशाली दिखे, जो सुनिश्चित करता है कि मुंबई इंडियंस के पास विश्वसनीय गेंदबाज़ हैं।
MI बनाम SRH मुक़ाबले के लाइव शुरू होने का समय
रविवार, 4 अक्टूबर
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे
भारत में MI बनाम SRH कहां देखें
IPL 2020 का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। भारतीय प्रशंसक मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद को Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 2, Star Sports 2 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD टीवी चैनलों पर देख सकते हैं।
MI vs SRH की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार के डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर की जाएगी।