यह शनिवार को IPL 2020 का पहला डबल-हेडर होगा, जहां UAE के अबू धाबी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा।
शनिवार की दोपहर के मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) एक रॉयल मुकाबले में आमने सामने होंगे। दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज क्रमशः RCB और RR का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। दोनों टीमों को अपने-अपने पिछले मुक़ाबलों में एक दूसरे के विपरीत परिणाम मिले हैं।
विराट कोहली की RCB ने अपने आखिरी गेम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को सुपर ओवर में हराकर जीत दर्ज की। देखिए RCB vs RR का सीधा प्रसारण।
कोहली के गेंदबाज़ों की फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है, खासकर आखिरी चार ओवरों में लगभग 80 रन खाने के बाद। हालांकि, युवा नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने सुपर ओवर में शानदार गेंदबाज़ी कर दूसरे गेंदबाज़ों को प्रेरित करने की कोशिश की है।
स्टीव स्मिथ की RR को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) सीज़न की पहली हार का सामना करना पड़ा। RR के बल्लेबाज़ अपने फॉर्म को जारी नहीं रख सके, लेकिन स्मिथ बहुत चिंतित नहीं होंगे क्योंकि KKR के खिलाफ ही उनके बल्लेबाज लय में नजर नहीं आए, उससे पहले वो भी लाजवाब फॉर्म में थे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स ने दो मुक़ाबलों में जीत दर्ज की है और IPL 2020 के शुरुआती तीन मैचों में से एक में हार हुई है। RR IPL की अंक तालिका में RCB से आगे है क्योंकि उनकी नेट रन रेट बेहतर है।
IPL 2020, RCB vs RR सीधा प्रसारण का समय
शनिवार, 3 अक्टूबर
Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals, दोपहर 3.30 बजे से भारतीय समयानुसार
भारत में किस चैनल पर आएगा IPL 2020
IPL 2020 भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals का मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD टीवी चैनलों पर देख सकते हैं।
RCB vs RR की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार के डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।