इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League – IPL 2020) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) बड़ी से बड़ी चुनौती को पार कर अपना जलवा दिखा रही है। अब इस टीम को राजस्थान रॉयल्स शनिवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टक्कर देंगे।
पिछले संस्करणों के विपरीत RCB ने IPL 2020 में कुछ अलग दिखाया और अपने 7 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज कर टेबल के ऊपरी हिस्से में जगह बना ली।
RCB के खेमे को मज़बूती देते उनके स्टार खिलाड़ी एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) को उनके कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बखूबी साथ मिला। हालांकि इस जोड़ी को शुरुआत में ज़्यादा सफलताएं हाथ नहीं लगी लेकिन जैसे जैसे लीग आगे बढती गई वैसे वैसे यह दोनों अपने रंग में आते गए।
युवा खिलाड़ी देवदत्त पाडिकल (Devdutt Padikkal) ने RCB की कमज़ोर ओपनिंग की कमान संभाली और उन्हें अच्छी शुरुआत दिलवाने में समर्थ रहे।
वहीं लीग के आगे बढ़ते बढ़तराजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का खेमे खुद को मुश्किल हालातों में झोंक रहा है। स्टीव स्मिथ (Steve Smith) द्वारा अगुवाई की जा रही इस टीम का स्थान पॉइंट्स टेबल पर 7वें नंबर पर है।
इंग्लिश स्टार ऑल राउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की वापसी ने इस खेमे में नई जान ज़रूर फूंक दी है और अब यह दखना दिलचस्प होगा कि क्या यह टीम इस स्थिति से उबर पाती है या नहीं। शनिवार को RCB vs RR का लाइव मुकाबले देखना न भूलें।
RR vs RCB हेड टू हेड
राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर से कुल 21 बार हुआ है इसमें रजवाड़ों के हाथ 10 बार जीत आई है तो विराट के वीर 9 बार जीतने में सफल रहे हैं। दो मुकाबले ऐसे भी रहें जिनके नतीजे नहीं निकले।
RR vs RCB मुकाबला कब है?
राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का मुकाबला शनिवार, 17 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 से LIVE देखा जा सकता है।
किस TV चैनल पर RR vs RCB मुकाबला लाइव देखा जा सकता है ?
IPL 2020 के सभी मुकाबलों को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर LIVE देखा जा सकता है। प्रशंसक RR vs RCB Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 Hindi HD, Star Sports Select 1 और Star Sports Select 1 HD TV चैनल पर देख सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर मुकाबले की LIVE STREAMING डिज्नी+हॉटस्टार पर भी की जाएगी।
े