{{roofline.primary}}
{{title}}
IPL 2020 में डेविड वार्नर की सनराइजर्स हैदराबाद का सामना स्टीव स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरूवार को होगा। RR vs SRH मुकाबला LIVE देखें।
इंडियन प्रेमियर लीग (Indian Premier League) में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ Steve Smith) और डेविड वार्नर (David Warner) की टीमें एक दूसरे से ज़ोर आज़माइश करने के लिए बिलकुल तैयार हैं। एक तरफ होगी स्मिथ कराजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) तो दूसरी तरफ वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की कप्तानी करते नज़र आएंगे। यह मुकाबला गुरूवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
RR और SRH दोनों ही टीमें IPL 2020 के पॉइंट्स टेबल के निचले हिस्से में विराजमान हैं और दोनों के लिए ही 2 अंक बहुत महत्वपूर्ण हैं। जहां SRH अपने कौशल के साथ इंसाफ नहीं कर पा रहे हैं वहीं RR चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला जीत कर ऊँचे मनोबल के साथ मैदान में उतरेगी।
जब यह दोनों IPL 2020 में ही एक दूसरे के खिलाफ खेले थे तो राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) का बल्ला आग उगल रहा था और यही राजस्थान रॉयल्स की जीत का सबब भी बना था। क्रिकेट प्रशंसक RR vs SRH का मुकाबला TV पर LIVE भी सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स अपने विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर (Jos Buttler) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की फॉर्म में आने की दुआ कर रहे हैं और अगर ऐसा हुआ तो प्लेऑफ में जगह बनाना उनके लिए संभव हो सकता है।
इंग्लिश गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की गेंदबाज़ी में गति के साथ साथ विकेट लेने वाला कौशल भी दिखा है। वहीं SRH नंबर 1 T20 इंटरनेशनल गेंदबाज़ राशिद खान (Rashid Khan) पर निर्भर है।
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाज़ी की बात करें तो इनके पास केन विलियमसन (Kane Williamson) जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और कप्तान डेविड वार्नर जैसे बल्लेबाज़ हैं और अगर उन्हें अपने कारवां को आगे बढ़ाना है तो इनका चलना बहुत ज़रूरी हो जाता है।
IPL में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद 12 बार एक दूसरे के आमने सामने आए हैं और दोनों ही टीमों ने 6 6 बार एक दूसरे को पस्त किया है।
राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबला गुरूवार, 22 अक्टूबर को खेला जाएगा। IPL 2020 का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से देखा जा सकता है।
IPL 2020 के सभी मुकाबलों को स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर LIVE दिखाया जाता है। प्रशंसक RR vs SRH के मुकाबले को Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 2, Star Sports 2 HD पर अंग्रेज़ी में जबकि Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD TV चैनल पर इसे हिन्दी में LIVE देख सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले की LIVE स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर भी की जाएगी।
संस्थापक साथी