भारतीय ओलंपिक स्टार लिएंडर पेस (Leander Paes) और दीपा कर्माकर (Dipa Karmakar) शुक्रवार को कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के विशेष एपिसोड में नज़र आएंगे, जिसे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट करेंगे।
1996 अटलांटा ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता लिएंडर पेस और रियो 2016 में भारत की ओर से जिमनास्टिक फ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली एथलीट दीपा कर्माकर गुरुवार को रिकॉर्ड किए गए स्पेशल एपिसोड में शामिल थे।
कौन बनेगा करोड़पति मशहूर अमेरिकी कार्यक्रम कौन बनेगा मिलियनर (Who Wants to Be a Millionaire) के तर्ज़ पर ही है जिसे पहली बार 2000 में प्रसारित किया गया था।
दिवाली के मौक़े पर शूट किए गए इस स्पेशल एपिसोड में दोनों ही ओलंपियन ने भारतीय संस्कृतिक पोशाक पहन रखी थी। इस एपिसोड के दौरान अमिताभ बच्चन ने दोनों से ही ख़ूब हंसी मज़ाक भी किए और खेल के मंच पर भारत का नाम रोशन करने के लिए सराहना भी की।
दिवाली स्पेशल ये एपिसोड कौन बनेगा करोड़पति के ‘करमवीर सीरीज़’ के अंतर्गत है। जिसमें उन लोगों को शामिल किया जाता है जिन्होंने भारतीय समाज में अपने प्रदर्शन और कामों से सकारात्मक बदलाव लाए हैं।
दीपा कर्माकर फ़िलहाल अपनी उस घुटने की इंजरी से उबरने की कोशिश में हैं, जिसकी वजह से 2019 सीज़न में ज़्यादातर इवेंट में वह शरीक़ नहीं हो सकी थीं।
इसी वजह से दीपा के लिए साल की शुरुआत में टोक्यो 2020 में हिस्सा लेना और अपना दूसरा ओलंपिक खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा था। लेकिन कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण एक साल के लिए स्थगित होने पर अब दीपा के लिए टोक्यो में खेलने की उम्मीद भी बढ़ गई है।
कुछ महीनों पहले दीपा ने इसको लेकर कहा था, “अब मेरे पास दो इवेंट के लिए ख़ुद को तैयार करने के लिए पर्याप्त समय है। मैं फॉर्म में वापसी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी, मुझे उम्मीद है कि प्रदर्शन के आधार पर मैं क्वालिफ़ाई कर जाऊंगी।“
दूसरी ओर लिएंडर पेस इस सीज़न के बाद टेनिस से संन्यास लेने वाले थे, लेकिन अब जब महामारी ने सारे खेल शेड्यूल को स्थगित कर दिया है, तो अब तक इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि पेस एक साल और खेलेंगे या नहीं।
किस चैनल पर आएगा कौन बनेगा करोड़पति और कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग ?
कौन बनेगा करोड़पति सोनी टीवी चैनल पर प्रसारित होता है। दीपा कर्माकर और लिएंडर पेस के साथ दिवाली स्पेशल करमवीर एपिसोड शुक्रवार, 13 नवंबर को रात 9 बजे (IST) प्रसारित किया जाएगा।
KBC के इस एपोसिड को SonyLIV एप पर भी देखा जा सकता है। साथ ही साथ जियो और एयरटेल के मोबाइल उपभोक्ता इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो टीवी (Jio TV) और एयरटेल टीवी (Airtel TV) पर भी देख सकते हैं।