नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) के नक़्श-ए-क़दम पर चलते हुए एक और अमेरिकी खेल भारतीय दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है।
मेजर लीग बेसबॉल (MLB) ने भारत में स्टार स्पोर्ट्स के साथ कई सालों का क़रार किया है, जिसके तहत बेसबॉल लाइव मुक़ाबलों का आनंद अब भारतीय दर्शक भी ले सकेंगे।
इस कॉन्ट्रैक्ट में स्टार स्पोर्ट्स को इन-सीज़न और सीज़न के बाद का प्रसारण भी करना होगा। भारत में बुधवार सुबह इस सत्र की शुरुआत होगी, जिसमें छह बार के चैंपियन लॉस एंजेलिस डॉजर्स (Los Angeles Dodgers) और टाम्पा बे रेज़ (Tampa Bay Rays) के बीच विश्व सीरीज़ फ़ाइनल होगा।
अगले सीज़न में स्टार स्पोर्ट्स को अपने MLB कवरेज के साथ तीन समर्पित शो करने होंगे, जिसका उद्देश्य खेल को भारतीय दर्शकों तक पहुंचाना है।
देश की राजधानी दिल्ली में MLB ने एक साल पहले ही अपने भारतीय कार्यालय की स्थापना की थी, और अब उसके बाद आगे बढ़ते हुए ये क़रार किया गया है।
हालांकि इससे इंकार भी नहीं किया जा सकता कि इस लीग के सामने बड़ी चुनौती होगी क्योंकि भारत जैसे देश में जहां क्रिकेट की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है, वहां MLB कहां तक क़ामयाब होगा।
MLB के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जिम स्मॉल (Jim Small) ने ऑउटलुक के साथ इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा, “भारत दुनिया में किसी अन्य स्थान की तरह नहीं है। यह अपमानजनक होगा अगर हमने अमेरिका या चीनी तरीके को यहां दोहराने की कोशिश की।“
“हमारा उद्देश्य MLB को एक भारतीय खेल बनाना है और बच्चों को सीखने और खेलने के लिए कई तरह के सोशल कॉन्टैक्ट स्थापित करना है।“
इस अमेरिकी लीग ने पहले ही भारतीय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फैनकोड (FanCode) के साथ एक मल्टी ईयर का समझौता कर लिया है, जिसके तहत हर सप्ताह चार खेलों की लाइव स्ट्रीमिंग होती है।
MLB वर्ल्ड सीरीज़ शेड्यूल, फ़िक्सचर्स और भारत में LIVE का समय
सभी समय भारतीय समयामुसार (IST) हैं
बुधवार, 21 अक्टूबर
गेम 1: डॉजर्स बनाम रेज़ – सुबह 5:39 AM
गुरुवार, 22 अक्टूबर
गेम 2: डॉजर्स बनाम रेज़ - सुबह 5:38 AM
शनिवार, 24 अक्टूबर
गेम 3: डॉजर्स बनाम रेज़ - सुबह 5:38 AM
रविवार, 25 अक्टूबर
गेम 4: डॉजर्स बनाम रेज़ - सुबह 5:38 AM
सोमवार, 26 अक्टूबर
गेम 5: डॉजर्स बनाम रेज़ - सुबह 5:38 AM
बुधवार, 28 अक्टूबर
गेम 6: डॉजर्स बनाम रेज़ - सुबह 5:38 AM
गुरुवार, 29 अक्टूबर
गेम 7: डॉजर्स बनाम रेज़ - सुबह 5:38 AM
भारत में MLB कहां देखें LIVE ?
MLB वर्ल्ड सीरीज़ को आप स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 एचडी टीवी चैनल पर भारत में देख सकते हैं।
MLB वर्ल्ड सीरीज़ की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग स्टार के अपने OTT प्लेटफ़ॉर्म डिज़नी+ हॉटस्टार पर भी की जाएगी। साथ ही साथ FanCode एप पर भी डॉजर्स बनाम रेज़ के मुक़ाबले को देखा जा सकता है लाइव।