{{roofline.primary}}
{{title}}
थाईलैंड ओपन 2021 में भारतीय शटलरों के सामने होंगे कई नामी खिलाड़ी
कोरोना महामारी के लम्बे ब्रेक के बाद बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा फिर से शुरू होने जा रही है। थाईलैंड ओपन का आयोजन 12 से 17 जनवरी, 2021 तक बैंकॉक में होगा।
सर्वश्रेष्ठ भारतीय शटलर साइना नेहवाल और पीवी सिंधु का अभी टोक्यो ओलंपिक में स्थान पक्का करना बाकी है। ये बैडमिंटन खिलाड़ी थाईलैंड ओपन में कुछ स्टार अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों जैसे वर्ल्ड की नंबर 4 शटलर नोजोमी ओकुहारा, थाईलैंड की स्थानीय पसंदीदा शटलर रत्चानोक इंतानोन और 2016 रियो की स्वर्ण पदक विजेता कैरोलिना मारिन के साथ एक्शन में नजर आयेंगी।
भारतीय शटलरों ने कोविड -19 के लिए नेगिटिव टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद टूर्नामेंट के लिए प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। हालांकि 2017 के बाद से थाईलैंड ओपन में भारत का एक भी खिलाड़ी चैंपियन नहीं बन पाया है। ऐसे में भारतीय शटलरों के लिए टोक्यो ओलंपिक से पहले उपलब्धि हासिल करने का एक सुनहरा अवसर होगा।
ये हैं अब तक थाईलैंड ओपन का खिताब जीतने वाले भारतीय खिलाड़ीः
वर्ष 2012 साइना नेहवाल के लिए ख्याति बढ़ाने वाला साल था। उन्होंने अपने स्विस ओपन खिताब का बचाव करते हुए फाइनल में वांग शिक्सियन को 21-19, 21-16 से हराकर सीजन की शुरुआत की।
इसके बाद नेहवाल ने थाईलैंड ओपन जीतने के रत्चानोक इंतानोन को 19-21, 21-15, 21-10 से हराया। नेहवाल ने शानदार शुरुआत की थी। फाइनल में ऐसे मौके भी आए जब भारतीय शटलर इंतानोन की रफ्तार की बराबरी नहीं कर पा रही थी, लेकिन उन्होंने प्रतिद्वंदी की गुस्ताखी को पकड़ लिया और अगले दो मैच में प्रतिद्वंद्वी के रैकेट पर निगाह रखते हुए उसकी हर गलती का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाया।
2012 में उनका बेहतर प्रदर्शन जारी रहा। उन्होंने सीजन के 30 मैचों में नाबाद रहने वाली ली ज़ेउरुई को हराकर इंडोनेशियाई ओपन खिताब पर कब्जा जमाया।
2013 में किदांबी श्रीकां**त** धमाका करते हुए फाइनल में स्थानीय चहीते शटलर बून्सक पोंसाना को मात देकर थाईलैंड ओपन में अपना पहला खिताब जीता।
श्रीकांत ने अपने थाई प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर देते हुए 34 मिनट तक चले मैच में सीधे सेटों में हराया। एक तरफा मुकाबले में श्रीकांत ने प्रतिद्वंद्वी को हर क्षेत्र में पछाड़ा।
इसी साल में श्रीकांत ने अपने पहले सीनियर नेशनल खिताफ पर भी कब्जा जमाया। उन्होंने अखिल भारतीय वरिष्ठ राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हमवतन और ओलंपियन पारुपल्ली कश्यप को हराया।
बी साई प्रणीत ने 2017 में थाईलैंड ओपन के फाइनल के करीबी मुकाबले में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को 17-21, 21-18, 21-19 से हराकर खिताब अपने नाम किया था।
मैच में बहुत सारे ट्विस्ट और मोड़ देखने को मिले लेकिन प्रणीत दूसरे गेम में अच्छी स्थिति में थे। इसी ने उन्हें निर्णायक जीत तक पहुंचाया।
प्रणीत और क्रिस्टी 19-19 के स्कोर के साथ एक समय पर बराबरी पर पहुंच गये थे। हालांकि, प्रणीत ने लगातार दो अंक हासिल कर मैच को अपने प्रतिद्वंद्वी की पकड़ से दूर कर दिया।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने 2019 में थाईलैंड ओपन पुरुष युगल खिताब जीता। वो BWF सुपर 500 खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी। उन्होंने विश्व चैंपियन ली जुन हुई और चीन केलियू यू चेन को एक घंटे और दो मिनट में 21-19, 18-21, 21-18 से हराया।
भारतीय जोड़ी ने पहला गेम सकारात्मक तरीके से शुरू किया था, लेकिन दूसरे गेम में निर्णायक को लेने के लिए चीनी खिलाड़ी वापस मजबूती हासिल कर ली। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने तीसरे गेम में 3-6 से पिछड़ने के बाद भी यादगार जीत हासिल की।
संस्थापक साथी