{{roofline.primary}}
{{title}}
सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचे सौरभ वर्मा और कैरोलिना मारिन, जबकि श्रीकांत किदांबी हुए बाहर।
मौजूदा ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकीं हैं। एवगेनिया कोसेत्स्काया के खिलाफ हुए मुकाबले में मारिन ने 21-13, 21-16 से आसान जीत दर्ज कर अपने कारवां को आगे बढ़ाया।
मारिन के अलावा भारत के सौरभ वर्मा ने उम्दा खेल दिखाते हुए थाईलैंड के कुनलवुत विटिडसन को 21-19, 21-16 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मारिन की जीत
चौथी वरीयता हासिल मारिन ने शुरुआत में ही 5-1 की बढ़त बना ली थी। कोसेत्स्काया पर लगातार दबाव बनता जा रहा था और मारिन की झोली में अंक आते जा रहे थे। गति और कौशल से भरपूर मारिन ने पहला गेम 21-13 से अपने हक में किया और सेमीफाइनल की तरफ़ एक कदम और करीब बढ़ गईं थी।
दूसरे गेम में कोसेत्स्काया ने वापसी की और मारिन को आसान अंक बटोरने से रोका। अब यह गेम 7-7 की बराबरी से चल रहा था, जिस वजह से दोनो ही खिलाड़ियों के लिए गलती करने की गुंजाइश बहुत कम थी। मारिन ने चतुराई भरा खेल दिखाकर 3 अंक अपनी झोली में किए, अब रूसी खिलाड़ी पर दबाव बढ़ने लगा था। कुछ समय बाद मारिन ने दोबारा 3 लगातार अंक बटोर कर स्कोर बोर्ड में हरकत मचाई।
मारिन अब बस जीत से 5 अंक पीछे थीं और सेमीफाइनल में प्रवेश करना आसान होता जा रहा था। कोसेत्स्काया ने हिम्मत दिखाते हुए अगले 8 अंकों में से 7 अंक अपने हक में किए और गेम में बेहतरीन वापसी की। एक बार फिर से यह मुकाबला किसी के भी हक में जा सकता था। दोनों ही खिलाड़ी अब अपना श्रेष्ठ खेल दिखाने को आमादा थे। लेकिन तजुर्बे और चतुराई का उपयोग कर मारिन ने लगातार 4 अंक बटोर कर गेम और मुकाबले दोनों को ही जीत लिया।
रियो 2016 की गोल्ड मेडल विजेता ने अपनी फॉर्म को उजागर किया और अपनी पिछली प्रतियोगिता के राउंड ऑफ़ 32 में न पहुंचने के मलाल को भी ख़त्म किया।
भारतीय खिलाड़ियों के लिए खट्टा-मीठा दिन
वहीं अगर भारतीय बैडमिंटन की बात करें तो सौरभ वर्मा ने कुनलवुत विटिडसन को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पुख्ता की। अब वह दक्षिण कोरिया के क्वांग ही हेओ के खिलाफ खेलते नज़र आएंगे जहां दोनों ही खिलाड़ियों की नज़र फाइनल पर होगी। वर्मा विटिडसन को 21-19 और 21-16 से हराकर सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाए।
अब बात करते हैं सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 में दूसरे भारतीय सिंगल्स मुकाबले की। इस मुकाबले में श्रीकांत किदांबी को दक्षिण कोरिया केवान हो सोन ने 18-21, 19-21 के करीबी मुकाबले में शिकस्त दी और अपने कारवां को आगे बढ़ाया।
संस्थापक साथी