{{roofline.primary}}
{{title}}
पूरे देश में लॉकडाउन बढ़ने के बाद अब एक बार फिर शिमोन शरीफ़ आयोजित करेंगे अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप, जो हर 15 दिनों में खेली जाएगी।
पहली और दूसरी ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप की अपार सफलता के बाद, शिमोन शरीफ़ (Shimon Sharif) एक बार फिर लेकर आ रहे हैं इसका तीसरा और सबसे बड़ा संस्करण, जहां पहले से भी दोगुने क़रीब 100 निशानेबाज़ों के बीच होगी रोचक प्रतिस्पर्धा।
तीसरी ऑनलाइन चैंपियनशिप का आयोजन 9 मई को प्रस्तावित है, जहां एक बार फिर इसमें निशानेबाज़ अपने-अपने घर से ही ज़ूम एप के ज़रिए शिरकत करेंगे।
प्रत्येक शूटर के पास इलेक्ट्रॉनिक टारगेट सेटअप होगा, साथ ही साथ सभी अपने इंटरनेट वाले मोबाइल फ़ोन के ज़रिए कनेक्ट होंगे और इन्हीं से उनका लाइव स्कोर भी रिकॉर्ड किया जाएगा।
पहला सत्र क्वालिफ़िकेशन राउंड था जिसमें 25 निशानेबाज़ों ने प्रतिस्पर्धा की थी, जबकि दूसरे संस्करण में 50 शूटरों ने निशाने लगाए थे, जहां 10 मीटर एयर राइफ़ल और 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 24 शॉट का फ़ाइनल हुआ था।
तीसरे संस्करण में और भी इज़ाफ़ा होने वाला है और उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार 100 निशानेबाज़ इस बेहतरीन और अनोखी प्रतियोगिता का हिस्सा होंगे। शरीफ़ ने इसको लेकर एक बात साफ़ कर दी है कि इससे ज़्यादा प्रतिभागी भाग नहीं लेंगे।
प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (PTI) के साथ बातचीत में पूर्व भारतीय शूटर शिमोन शरीफ़ ने कहा, ‘’पहली दो चैंपियनशिप के क़ामयाब होने के बाद ही मैंने ये तय किया है कि तीसरे संस्करण में प्रतिभागियों की संख्या में इज़ाफ़ा किया जाएगा। लेकिन शूटरों की संख्या 100 से ज़्यादा नहीं होगी।‘’
पिछले कुछ महीनों से कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से पूरी दुनिया में खेल ठप्प पड़ा हुआ है, इसी बीच शिमोन शरीफ़ की इस पहल को सभी एथलीटों और फ़ैन्स ने ख़ूब सराहा है।
भारत में भी लॉकडाउन अब 17 मई तक बढ़ा दिया गया है, जिसको देखते हुए शिमोन शरीफ़ ने कहा है कि वह अब इस ऑनलाइन चैंपियनशिप को हर 15 दिनों में कराने पर विचार कर रहे हैं।
साथ ही साथ भारत के इस पूर्व शूटर ने इस बात की भी उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप न सिर्फ़ लॉकडाउन के ही समय हो सकती है, बल्कि इसे फ़ुलटाइम तौर पर भी आयोजित किया जा सकता है।
इससे पहले ओलंपिक चैनल के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में शिमोन शरीफ़ ने कहा था, ‘’ये ऑनलाइन चैंपियनशिप सिर्फ़ लॉकडाउन तक ही सीमित नहीं रहेगी। मेरी पूरी कोशिश होगी कि आगे भी मैं इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित कराता रहूं, मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस चैंपियनशिप में और भी शूटर्स हिस्सा लेंगे, क्योंकि अभी कई निशानेबाज़ों के पास घर पर सेट अप मौजूद नहीं था।‘’
शिमोन ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘शूटरों को रेंज में जाने के लिए ट्रैवल करना पड़ता है जहां जाकर वह प्रैक्टिस करते हैं, और यहां यानी ऑनलाइन चैंपियनशिप में वे बिना यात्रा किए अपने घर से ही दुनिया के दिग्गज शूटर्स के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं जिससे उनके यात्रा और रहने के ख़र्चे में भी कमी आएगी।‘’
शनिवार, 9 मई को आयोजित होने वाली तीसरी ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप का सीधा प्रसारण, लाइव कॉमेंट्री और लाइव स्कोर दोपहर 3 बजे (भारतीय समयनुसार) से indianshooting.com के फ़ेसबुक पेज पर देखा जा सकता है। जहां कई दिग्गज भारतीय कोच भी वीडियो चैट के ज़रिए इसमें जुड़ेंगे।
संस्थापक साथी