हार के बाद मिली सीख पर बोलीं पांच बार की विश्व विजेता एडलिन ग्रे
टीम यूएसए की 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन एडलिन ग्रे ने टोक्यो 2020 से पहले अपनी रणनीति के बारे में बताते हुए कहा, “यह उन... जोखिम स्तरों को कम करने के बारे में है।” रियो 2016 में मिली शिकस्त पर उन्होंने बताया कि उस हार से उन्होंने क्या कुछ सीखा।