आपके किटबैग में क्या है? दो बार की ओलंपिक चैंपियन स्लोवानिया की टीना मेज़ और दो बार की आइस हॉकी मेडल विजेता फिनलैंड की एमा... टेरहो को फीचर करने की थीम है। इसमें आपको लौसाने 2020 शीतकालीन युवा ओलंपिक खेलों के 9वें दिन को हुए दिलचस्प किस्सों और मुकाबलों के बारे में बताया जाएगा। साथ ही विशेष अतिथियों के इंटरव्यू, जिसमें एथलीटों ने अपने स्वयं के मुकाबलों के हाइलाइट्स पर खुल कर अपनी बात की है। हम चाहते हैं कि आप ओलंपिक चैनल सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अपनी बात कहें, अपने सवाल पूछें, और पुरस्कार भी जीतें। एपिसोड 9/13 - शनिवार 18 जनवरी 2020 को लाइव रिकॉर्ड किया गया।।